Pageviews last month

184

Tuesday, March 11, 2014

यूँ ही...

बेवजह चाँद को देखकर दिल की बातें कह जाना..
प्यार जताने का ये भी इक तरीका है ।

गुमसुम खड़े होकर आसमान को तकना..
किसी के इंतज़ार का ये भी इक सलीका है ।

आईने झूठ नहीं बोलते, ज़रा ध्यान से देखो..
तुम्हारी मुस्कराहट का रंग आज ज़रा फ़ीका है ।

तस्वीर के अन्दर से झांकती तुम्हारी आँखें..
बताओ, क़त्ल करने का ये कौन-सा तरीका है ।

4 comments:

  1. अधरी सी रात है अधुरा सा ये ख़याल तुम्हारा
    बेहद चलत में है पर क्या शिद्दत से ये लिखा है...

    ReplyDelete
  2. चाँद को देखता हूँ तो तुम्हारा चेहरा दिखता है,
    तुमसे बातें करने का मैंने अब यही तरीका सीखा है |

    ReplyDelete
  3. सदके आँचल के एजाज़े सुखन
    कुछ तो बदला सा है अंदाज
    कुछ और लिखा कुछ और कहा
    कुछ और गज़ल ये बोले है .....:)

    ReplyDelete