Pageviews last month

214

Friday, December 20, 2013

शायद, ग़ज़ल बन गयी है ये...

तुमने कहा था एक बार, दूर चली जाओ मुझसे..
अब तुम्हारे साथ रहने की ये आदत जाते-जाते जायेगी ।

तुमने कहा था, फुरसत में कभी मिलेंगे तो कर लेंगे दो बातें..
अब मेरी बेसाख्ता दिल-ए-इज़हार करने की ये आदत जाते-जाते जायेगी ।

तुम्हें होगी ज़माने की परवाह हर वक़्त..
मेरा सिर्फ तुम्हारी परवाह करना, ये आदत जाते-जाते जायेगी ।

अपनी डायरी में तुम्हारा नाम लिख-लिखकर मिटाना..
तुम्हें महसूस करने की बेवजह सी ये आदत जाते-जाते जायेगी ।

हमें कहाँ मालूम था कि तुम मुस्तक़बिल-ए-नारसा* हो..
मुझ जैसी शून्य का
तुम जैसे क्षितिज की ख़्वाहिश करने की ये आदत जाते-जाते जायेगी ।

ख़ामोश-से,अनकहे, अनसुलझे बातों को पिरोकर ग़ज़ल- ख़्वानी^ कहना..
अब खामखाँ अपनी बात कहने की ये आदत जाते-जाते जायेगी ।

*भविष्य, जिस तक पहुंचा ना जा सके
^ग़ज़ल की प्रस्तुति

(कुछ गलतियाँ हुईं हो तो बड़े लोग गुस्ताख़ी समझकर माफ़ करेंगे)

5 comments:

  1. ओय फीलू.... कितना फील करती रहती हो भई.... अच्छा लिखा है....कमाल करते हो पांडे जी ।

    ReplyDelete
  2. हमें कहाँ मालूम था कि तुम मुस्तक़बिल-ए-नारसा* हो..
    मुझ जैसी शून्य का
    तुम जैसे क्षितिज की ख़्वाहिश करने की ये आदत जाते-जाते जायेगी ।

    हिंदी और उर्दू का इतना अच्छा समागम ,.सिर्फ आँचल करा सकती है ,खूब

    ReplyDelete
  3. महफ़िल लूट ली। बहुत ही शानदार "Awesome"

    ReplyDelete